एक बड़ा सुखा पेड़ और
उसके नीचे फ़ैली पत्तिया
यही सीख देती है जीवन में .............
कैसे भी परिस्तिथि आये
अटल रहो , मत छोडो अपनी जड़े
चाहे बिखरना पड़े
क्योकि परिस्तिथिया फिर बदलेंगी
नव पल्लव नजर आयंगे
और वृक्ष फिर से हरा भरा हो जायगा
और अगर छोड़ दी अपनी जगह ही
तो वजूद ही मिट जायगा
No comments:
Post a Comment