Sunday, October 30, 2011

याद


जब कभी दिल ने तुमसे मिलना चाहा
जब कभी दिल को तुम्हारी याद आई
देख लिया उस आसमान की तरफ
और चाँद तारो की रौशनी में
महसूस कर ली तुम्हारी नज़रे
क्योकि दिल की एक धड़कन कह रही है
कही दूर से ही सही तुमने भी
देखा होगा उस आसमान की तरफ
और हमने नजरो की चमक को
महसूस कर लिया चांदनी में
जो करीब होकर कभी हमने मिलाई थी /

No comments:

Post a Comment