Thursday, October 20, 2011

बदल गया कुछ


कभी तेज हवा के झोके से
दीये की रोशनी को
जब दोनों हाथो की ओट से
बचाया जाता था
उस रोशनी में तेजी देख
आँखों में चमक आ जाती थी
और अब
बिजली की लडियो से अनवरत आती रोशनी
बेफिक्री है तेज हवा के झोके से भी
पर फिर भी
ना आँखों में वो चमक है और
ना दिल में वो सुकून जो
उस दिए की लो को बचाने में था

No comments:

Post a Comment