Wednesday, October 19, 2011

भ्रष्टाचार क्या होता है पापा


हर जगह अन्ना का आन्दोलन देख
एक छ वर्ष का बच्चा बोला
ये भ्रष्टाचार क्या होता है पापा
सोच कर विचार कर बच्चे के सवाल पर
पापा का जवाब आया
बेटा ये वो शेष नाग है
जिस पर टिका हमारा पूरा समाज
जिस दिन गुस्से से पलट जायगा
देश में प्रलय आ जायगा
बच्चा बोला सरल शब्दों में बताये
पापा बोले
किसी काम को करने के बदले
पैसे और चीजो का देना लेना हो
यही सरल शब्दों में भ्रष्टाचार है
तुम ज्यादा दिमाग मत लगाओ
जल्दी अपना होम वर्क निपटाओ
वरना शाम को टॉफी नहीं दिलाऊंगा
ये सुनते ही बच्चा बोला......
पापा क्या यही से भ्रष्टाचार
की शुरुआत है .......

No comments:

Post a Comment