नयी उमंग नयी तरंग
सूरज की वो नयी किरण
नयी चाहत नयी राहत
नए रास्ते नयी मंजिले
नयी रीत और नयी जीत
नयी कोपले नए फूल
नए चमकते हुए सितारे
नयी सुबह का नया आँचल
नया उजियारा फेलाए
यही आशा है नव वर्ष
सबकी जीवन बगिया में
नए नए फूल खिलाये
अंशु हर्ष
सूरज की वो नयी किरण
नयी चाहत नयी राहत
नए रास्ते नयी मंजिले
नयी रीत और नयी जीत
नयी कोपले नए फूल
नए चमकते हुए सितारे
नयी सुबह का नया आँचल
नया उजियारा फेलाए
यही आशा है नव वर्ष
सबकी जीवन बगिया में
नए नए फूल खिलाये
अंशु हर्ष
No comments:
Post a Comment