Saturday, September 25, 2010

बेटियाँ


इश्वर का अप्रतिम उपहार है बेटियाँ

माँ के सुख दुःख की राजदार है बेटियाँ
पिता की तरक्की का आगाज है बेटियाँ

भाई के आँगन की चहचहात है बेटियाँ

सीने में धडकते दिल का अरमान है बेटियाँ
पूनम कीरात बिखरती चांदनी है बेटियाँ

बगिया में खिले फूलो की महक है बेटियाँ

सागर में उठती चंचल तरंगे है बेटियाँ

सुना है वो घर का आँगन जिसके

पेड़ की डाली पर

चिड़िया सी फुदकती ना हो बेटियाँ...



No comments:

Post a Comment