Saturday, September 18, 2010

जीवन साथी


पल हज़ारो पल खुशियों के दिए ,

लाखो पल मुस्कराहट के ,

दिल की गहराईयों में छुपे वो लम्हे प्यार के ,

जिस पल हर छोटी बड़ी ख्वाहिश पूरी हुई ,

हर पल मेरे दिल को शीशे सी हिफाजत मिली

पर इन सबसे बड़ा एक पल एक वो लम्हा .....

जहा में ओर तुम नहीं हम बन जाते है  

1 comment:

  1. अंशु जी बेहरतीन प्रस्तुति
    .........पल हज़ारो पल खुशियों के दिए ,

    लाखो पल मुस्कराहट के ,

    दिल की गहराईयों में छुपे वो लम्हे प्यार के ,

    जिस पल हर छोटी बड़ी ख्वाहिश पूरी हुई ,

    ReplyDelete