Tuesday, September 7, 2010


रिश्ते जीवन का आधार ,

पर बदल जाते है वक़्त के साथ

या रूप बदल जाता है उनका ,

या फिर एक शक्स उलझ जाता है

अपने उत्तरदायित्वों को निभाने में और

नहीं चल पाता हमारे अनुसार और

हम सोच लेते है वो बदल गया,

पर ना रिश्ता बदलता है

न वो सख्स बदलता है ॥

बदल जाती है हमारी सोच ........

जो रिश्तो के रूप को बदल देती है .

No comments:

Post a Comment