Friday, August 20, 2010


चन्द्रमा की खूबसूरती पर ये काला दाग ...
कीसी ने कहा राहु द्वारा दिया गया चोट का निशान ,
या ब्रह्मा द्वारा रति का मुख बनाने में प्रयुक्त सार भाग
या अपने भाई विष को अपने हर्दय में रखता है चाँद.....
या

शायद सही सीख देता है इस जीवन में
कोई नहीं बेदाग़ यहाँ ....इसलिए
अवगुणों को पीछे कर गुणों को विकसीत कर लो
जिससे ये दुनिया जमी से उठा फलक पर बेठा दे

No comments:

Post a Comment