चन्द्रमा की खूबसूरती पर ये काला दाग ...
कीसी ने कहा राहु द्वारा दिया गया चोट का निशान ,
या ब्रह्मा द्वारा रति का मुख बनाने में प्रयुक्त सार भाग
या अपने भाई विष को अपने हर्दय में रखता है चाँद.....
या
शायद सही सीख देता है इस जीवन में
कोई नहीं बेदाग़ यहाँ ....इसलिए
अवगुणों को पीछे कर गुणों को विकसीत कर लो
जिससे ये दुनिया जमी से उठा फलक पर बेठा दे
कीसी ने कहा राहु द्वारा दिया गया चोट का निशान ,
या ब्रह्मा द्वारा रति का मुख बनाने में प्रयुक्त सार भाग
या अपने भाई विष को अपने हर्दय में रखता है चाँद.....
या
शायद सही सीख देता है इस जीवन में
कोई नहीं बेदाग़ यहाँ ....इसलिए
अवगुणों को पीछे कर गुणों को विकसीत कर लो
जिससे ये दुनिया जमी से उठा फलक पर बेठा दे