वो मेरे हौसले को बहकने नहीं देती
सामने है मंजिल कहकर रुकने नहीं देती
जी भर के जी लो ज़िन्दगी का हर पल
कहती है रुक गए तो ज़िन्दगी फिर चलने नहीं देती
यु तो एकेले भी है इस दुनिया को जीतने का दम
उसका हाथ गर हाथ में हो तो ज़िन्दगी हारने नहीं देती
सामने है मंजिल कहकर रुकने नहीं देती
जी भर के जी लो ज़िन्दगी का हर पल
कहती है रुक गए तो ज़िन्दगी फिर चलने नहीं देती
यु तो एकेले भी है इस दुनिया को जीतने का दम
उसका हाथ गर हाथ में हो तो ज़िन्दगी हारने नहीं देती