Friday, July 6, 2012

ख़त

वक़्त जो चला गया है तुम्हारे साथ का
उसे भी ख़त लिखा है
एक बार फिर लौट आने के लिए
देखते है
बदला वक़्त ख़त का मतलब जानता है
या उसे भी इ मेल करना पडेगा ...............
( पता है मुझे बिता हुआ वक़्त वापिस नहीं आता मगर यूँ ही ....)

No comments:

Post a Comment