Saturday, March 24, 2012

रूहानी प्रेम

वो राह जिस पर हम चले जा रहे थे


बहुत कांटो भरी थी ,

असहनीय दुःख दर्द का अहसास ,

तुम्हारी तकलीफ से बड़ा दर्द होता था मुझे

और अचानक राह में एक मोड़ आया

जहा से मुड़ गए हम नयी राह के लिए

जुदा होकर, जुदा हो गयी राहे

और अचानक इतने बरसो बाद

फिर मिल जायंगी राहे

सोचा ना था .

लेकिन रूह को सुकून मिला है

तुम्हारी ख़ुशी देख कर

और नाज़ हुआ मेरे रूहानी प्रेम पर .





Thursday, March 22, 2012

सारा सर्व कारिणी


वरद हस्त शक्ति तुम्हारा  मेरे सर पर सदा रहे
प्रेम पुण्य ,करुनामय  आँचल से सदा अमृत बरसता रहे /
गदा ,ढाल ,धनु ,चक्र ,खडग ,बाण कर में धारण करती
त्रिनयना ,अग्निस्वरूपा शरणागत का संकट हरती
लालिमा युक्त वस्त्र सर्व मंगल कारिणी
ईशान पत्नी ,आदि शक्ति  नमस्कार तुम्हे  नारायणी
सर्व सिद्धि  ,सर्व शक्ति , सारा सर्व कारिणी
भगवती ,अम्बिका भक्तो की आश्रय दायनी
सरस सुपावन शक्ति तुम ,सर्व जगत की स्वामिनी.

Monday, March 5, 2012

मेरे मन की नारी .......

वक़्त के साथ चलने की जिद


जीना आज में, खवाब कल का देखना

जमाने की रफ़्तार में आगे रहने का जूनून

लेकिन

परम्पराओं को साथ लिए ,

आधुनिकता अपनाई पर

संस्कार नहीं भूली ......

यही है मेरे मन की नारी .......