स्वागत नव वर्ष
हर साल की तरह
तुमसे है नयी उम्मीदे
और सभी में है नया जोश
तुम्हारा स्वागत करने का
दिन , हफ्ते , महीने
गुजर जायंगे और
तुम भी एक दिन
पुराने हो जाओगे और
फिर शुरू होगा इंतज़ार
तुम्हारे ख़त्म होने का
ताकि फिर नया साल आये
और नयी आशाये नयी उमंगें लाये
और यही सिलसिला चलेगा
साल दर साल .......
Phir Shru Hoga Intezaar ... bahut khoob
ReplyDeleteNice one Anshu ji..........
ReplyDelete