Saturday, December 31, 2011

स्वागत नव वर्ष

स्वागत नव वर्ष


हर साल की तरह

तुमसे है नयी उम्मीदे

और सभी में है नया जोश

तुम्हारा स्वागत करने का

दिन , हफ्ते , महीने

गुजर जायंगे और

तुम भी एक दिन

पुराने हो जाओगे और

फिर शुरू होगा इंतज़ार

तुम्हारे ख़त्म होने का

ताकि फिर नया साल आये

और नयी आशाये नयी उमंगें लाये

और यही सिलसिला चलेगा

साल दर साल .......



2 comments: