Monday, May 4, 2020







दानवीरों तुम लाखों का दान दो , हम गरीबों के जनाजे पे हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे .. 


कोरोना वारियर्स  रूठी हुई प्रेमिकायें नहीं है , जिन्हें हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर खुश किया जाए , 
ये भारत माता की वो संतान है जो जान की बाज़ी लगा कर ,हर सम्भव मदद कर रहे है । उन्हें प्रोत्साहन देना जरूरी है लेकिन एक वीडियो बना कर या किसी भी माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं और शाबासी प्रेषित की जा सकती थी। वो हिंदुस्तान के  सभ्य पढ़े लिखे और समझदार लोग है जो दर्द और तकलीफ समझते है । एक ओर गरीब जनता है , सड़को पर पैदल चल कर रास्ता पार कर रही है , छोटे छोटे बच्चे भूखे प्यासे उनकी गोद में तड़प रहे है । दान वीर लोग लाखों का दान उस दरिद्र जनता को दो वक्त की दाल रोटी मिल सके इसीलिए दे रहे है , इसलिए नहीं कि लाखों रु हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर हवा में उड़ा दिए जाएं।धन का ये दुरुपयोग देख उन कोरोना वारियर्स का भी दिल दुखा होगा जिनके लिए ये किया गया । ये वक़्त नहीं है ये सब करने का । पैसा ज्यादा है तो आने वाले वक्त के लिए रखिये अभी पता नही ये स्थिति कब तक रहने वाली है । सरकारी खातों में धन का सदुपयोग हो न सिर्फ गरीब जनता के लिए मध्यम और उच्च मध्यम  वर्ग को रियायत की बात करनी चाहिए । माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर किया गया । इस वक़्त जब मिलने से संक्रमण का खतरा है ।
रक्तदान कितना सेफ है और कितना सुरक्षित रख पाएंगे । सोचने वाली बात है । प्रेस फ्रीडम डे है उन सभी बड़े अखबारों को कोटिश प्रणाम जो सुबह हेलीकॉप्टर से गिरते हुए फ़ूल दिखाएंगे , लेकिन नीचे किस गरीब जनता के जनाजे पे गिरे ये नहीं दिखा पाएंगे । #AnshuHarsh . 


#corona #covid19 #India #coronawarriors #commonman 
#Narendramodi #PM #India