पहले प्यार का पहला ख़त
पहले प्यार का पहला ख़त
शनिवार को लिखा
क्योकि सुना था कही
शनिवार को शुरू हुआ काम स्थाई होता है
और यही तो मैं चाहता था
लिखते रहना हर वक़्त
क्योकि
लिखते वक़्त
हर लम्हा मैं सोचु तुम्हे
बताऊ तुम्हे उस वक़्त के बारे में
जो बीत रहा है तुम्हारे बिना
तुम्हारी यादो के साथ ……