खुशिया रहती दामन में और जीवन में अमन होता ...
साथ हो तुमसा उम्र भर , तो मुस्कुराना – अच्छा लगता है
एक तेरे साथ से आती है दुनिया बदलने की ताकत
तेरा हाथ हाथ में हो तो जीवन सुहाना लगता है
धड़क जाता है दिल तेरे आने की आहट पर
तेरा चले जाना बड़ा नागवार लगता है
यु तो साथी बहुत मिल जायंगे जीवन में
हमसफ़र कोई अपना सा हो तो सफ़र सुहाना लगता है .....