Wednesday, June 6, 2012

ज़िन्दगी

आज बहुत उदास हुआ मन
जब तुमने कहा ......
ज़िन्दगी से डर लगता है
में सोचने लगा
में तो तुम्हे अपनी ज़िन्दगी मानता हूँ ....
और तुम्हारी नज़र में ज़िन्दगी क्या है ??