Saturday, July 23, 2011

सवाल


एक सवाल अक्सर आता है मन में
इश्वर के साकार और निराकार रूप में
कितनी क्या समानता है ..
पर आज सवाल के साथ साथ
जवाब भी आया ....
उतनी ही समानता जितनी
पानी और बर्फ में है .............