Saturday, May 15, 2010





Friday, May 7, 2010

मेरी बेटी
तुलसी की मंजरी सी
पतझढ़ के बाद का पहला फूल ,
पहाड़ पर बहता झरना ,
भोर की बेला में चीड़ीयो की चहचाहट,
बादलो में इन्द्रधनुष ,
मंदिर में हवन की खुशबू
संगीत की मीठी तान ,
कोहीनूर की चमक ,
प्रकर्ती का अनुपम उपहार
जिससे मेरे घर में है खुशिया अपार............